वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
करौली।महिला सुरक्षा रक्तदान समूह के संस्थापक डॉ केशव तोमर ने बताया महिला सुरक्षा रक्तदान समुह ने चतुर्थ महिला दिवस समारोह का आयोजन प्रायोगिक बहुउद्देशीय विधालय अजमेर में मनाया जिसकी अध्यक्षता उप प्रधानाध्यापिका डॉ प्रियंका चतुर्वेदी ने की और कार्यक्रम की गतिविधियों का संचालन अमित अवस्थी ने करते हुए महिलाओ की सुरक्षा, जागृति अधिकार व बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर जोर देने की आवश्यकता बताई डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि नारी शब्द का अर्थ केवल महिला नहीं है इसका वास्तविक अर्थ त्याग, धैर्य, बलिदान, दुख-दर्द सहकर रिश्तों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका ही नारी है।
कु.मीरा सिन्हा ने बताया देश की उन्नति करनी है तो महिलाओं का सशक्त होना बहुत जरूरी है डॉ तोमर ने बताया की इस कार्यक्रम में एएचएम डॉ प्रियंका चतुर्वेदी, गायत्री, तब्बसुम, नेहा वर्मा, कुमारी मीरा सिन्हा, नीलाम, कृतिका, नीतू, शिल्पी जैन, अंशिका,सुरभि, यशिका, आरती, विशाखा, मेघा, आकृति, प्रियल,हरमन कौर, आदि को पौधा व माला पहना कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अमित कुमार, अवस्थी, डॉ केशव तोमर, हेमंत, इरफान अफताब व समस्त विधालय स्टाफ उपस्थित रहा।