Invalid slider ID or alias.

आकोला-ग्राम पंचायत गुदंली में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख़ सिराजुद्दीन।

आकोला। ग्राम पंचायत गुदंली में शनिवार को आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर में पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रताप सिंह भाटी एवं पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत गुदंली उपस्थित रहे। भाटी द्वारा उपस्थित किसानों को केंद्र सरकार की फार्मर रजिस्ट्री शिविर योजना की जानकारी दी। शिविर में रजिस्ट्रेशन करने से किसानों को 11 डिजिट की एक यूनिक आईडी जारी की जाएगी, जिससे केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। पीएम किसान, सीएम किसान की अगली किस्त जारी हो सकेगी। कैंप प्रभारी प्रभु लाल खटीक सहायक कृषि अधिकारी भुपालसागर ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि काउंटर नंबर एक पर ई केवाईसी की जा रही है, काउंटर नंबर दो पर किसानों की भूमि का सत्यापन किया जा रहा है एवं काउंटर नंबर तीन पर रजिस्ट्रेशन उपरांत रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को यूनिक आईडी का पत्र जारी किया जा रहा है। ग्राम पंचायत गुदंली में पीएम किसान के 897 लाभार्थी पंजीकृत है जिसमें से अब तक 692 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। शिविर में पुष्पा कंवर प्रशासन ग्राम पंचायत गुदंली, गिरदावर गोविंद लाल छिपा, ग्राम विकास अधिकारी नवनीत कुमार सोनी, कृषि पर्यवेक्षक सुखलाल जाट, पटवारी राम अवतार जाट, दिपेश कुमार, रोजगार सहायक जगदीश चंद्र खंडेलवाल साथ ही पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पंचायत क्षेत्र के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

Don`t copy text!