वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। नवली गरासिया भाखर भीतरोट के माध्यम से अपने क्षेत्र में वन अधिकार कानून, पेसा कानून, नरेगा, राशन, पेंशन अन्य सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन और वंचित वर्ग तक उनकी पहुंच बनाने के लिए समुदाय के साथ अभियान रूप में कार्य कर रही है विशेष कर महिलाओं के भूमि अधिकार सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
पूर्व में भी नवली गरासिया आदिवासी परम्परा को बनाए रखने रूढ़िवादिता की रोकथाम हेतु जाति पंचायत में महिलाओं के मुद्दों की बात रखने के लिए जानी जाती है और उसी के लिए पूर्व में ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर समाज को संदेश भी दिया है।
आज नवली कुमारी अपनी जैसी अन्य यूथ महिलाओं को संगठित होकर समाज और प्रशासन के साथ समन्वय बना कर अपने समाज के लिए कार्य कर रही है।