चित्तौड़गढ़-त्योहारों को लेकर कलक्टर एवं एसपी सहित आला अधिकारियों की बैठक सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों पर रखें विशेष ध्यान:जिला कलक्टर।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। जिले में होली, धूलंडी, रंग तेरस, रमजान सहित विभिन्न त्योहारों पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने को लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने आज डीओआईटी के वीसी कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि विभिन्न त्योहारों पर आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली विभिन्न सूचनाओं पर साइबर क्राइम के माध्यम से नियंत्रण रखें एवं गलत सूचनाओं पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। जिला कलक्टर ने बैठक में भूमि आवंटन सहित विभिन्न प्रकरणों पर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने आयोजित किए जा रहे हैं फार्मर रजिस्ट्री शिविरों की उपलब्धि की जानकारी भी ली।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने भी जिले में त्योहारों पर शांति व्यवस्था के प्रयासों की जानकारी दी। इस दौरान सभी उपखण्ड अधिकारी भी वीसी के माध्यम से जुड़े।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू. अ.) रामचंद्र खटीक, सीईओ जिला परिषद विनय पाठक, और अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा, उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल सहित संबंधित जिला स्तरीय उपस्थित रहें।