Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।स्थानीय ग्राम पंचायत में फार्म रजिस्ट्री शिविर का आयोजित किया गया जिसमें नायब तहसीलदार भोपाल सागर रामचंद्र वैष्णव द्वारा निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित किसानों को केंद्र सरकार की फार्मर रजिस्ट्री शिविर योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि जो किसान भाई भूमि के खातेदार हैं वे उक्त फॉर्म रजिस्ट्री शिविर में आए एवं अपने साथ आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जमाबंदी की नकल एवं आधार में लिंक मोबाइल फोन लेकर आए एवं रजिस्ट्रेशन काराए। शिविर में रजिस्ट्रेशन करने से किसानों को 11 डिजिट की एक यूनिक आईडी जारी की जाएगी, जिससे केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का निर्बाध रूप से लाभ मिल सकेगा। साथ ही पीएम किसान, सीएम किसान की अगली किस्त जारी हो सकेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल खराब का क्लेम एवं पीएम आशा योजना के तहत समर्थन मूल्य पर अपनी उपज को बेच सकेगा। कैंप प्रभारी ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि काउंटर नंबर एक पर ई केवाईसी की जा रही है, काउंटर नंबर दो पर किसानों की भूमि का सत्यापन किया जा रहा है एवं काउंटर नंबर तीन पर रजिस्ट्रेशन उपरांत रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को यूनिक आईडी का पत्र जारी कर दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत में पीएम किसान के लाभार्थी पंजीकृत है जिसमें से अब तक 650 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। शनिवार तक चलेगा। शिविर में प्रशासक ग्राम पंचायत प्यार चंद भील, कृषि पर्यवेक्षक, पटवारी कमलेंद्र सिंह, वरिष्ठ लिपिक गजेंद्र टांक साथ ही पंचायत शिक्षक प्रकाश चंद्र सोनी द्रोपती सेन सीमा शर्मा एवंआंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजू देवी सोनी पुष्पा देवी जेतलिया एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

Don`t copy text!