Invalid slider ID or alias.

आकोला में मुस्लिम समुदाय ने बरकतों का महीना रमजान का पहला जूमा कि नमाज अदा की।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। पहले जुम्मे मे उमड़ा जन सैलाब तीसरी मंजिल भी नमाजियों से हुई खचाखच।
बरकतो का महीना है ‘रमजान’ । रमजान का महीना इस्लाम में निहायत ही मुकदस और बरकतो का बुरगुजीदा (पवित्र) महीना है। इस माहे मुबारक का शायाने शान एतराम करते हैं और उनके हुकूक अदा करते हैं जिससे उनके तमाम गुनाह माफ हो जाते है। इस पूरे महीने में अल्लाह की तरफ से रोजा रखना फर्ज किया गया है। इस्लाम धर्म जिन पांच स्तम्भों पर टिका हुआ है, उसमें से एक रोजा ओर नमाज भी है। रमजान खुदा की इबादत का महीना है जिसमें तन- मन से इबादत की जाती है। इबादत के इस रास्ते पर रमजान का अहम मुकाम है। इबादत करना ही मैन मकसद है । रमजान का पहला शुक्रवार (जुम्मा) मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी।

Don`t copy text!