Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-गाते बजाते महिलाओं को बांटे पीले चावल।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए सवाई माधोपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोडियाई की प्रशासक प्रेम देवी मीणा ने महिलाओं के साथ ढोलक मंजिरे के साथ गा, गाकर कस्बे का भ्रमण किया एवं महिलाओं को घर-घर जाकर पीले चावल बांटे, एवं महिला दिवस पर आयोजित ग्राम पंचायत सभागार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जागरूक किया। पंचायत प्रशासक प्रेम देवी मीणा ने बताया कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारो में भाग लेने के लिए कस्बे का भ्रमण कर ढोलक मंजिरों के साथ गाते बजाते हुए महिलाओं को जागरुक कर पीले चावल बांटेएवं उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने के लिए न्योता दिया। सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कम से कम 100 महिलाएं उपस्थित रहेगी।

Don`t copy text!