Invalid slider ID or alias.

छोटी सी उम्र में कविता लिखने का जुनून चढ़ा कई रोचक कविताओं से लोगो का मन मोह रहे रोबिन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।


चित्तौड़गढ़।कहते हैं जुनून और जज्बा इंसान को वह मंजिल भी दिला देता है जिसके कभी वह सपने देखा करता था इंसान हर मंजिल पा सकता है लेकिन उसके अंदर उसे पाने का जुनून और जज्बा होना जरूरी है।
ऐसा ही जुनून और जज्बा देखने को मिला जिला मुख्यालय के निकटवर्तीय पुठोली गांव में जहां एक गरीब परिवार का रोबिन सिंह राठौर जिसे कविता लिखने का ऐसा जुनून चढ़ा कि कुछ ही समय में कहीं देश भक्ति और अन्य रोचक कविताएं लिख कर लोगों का मन मोह ने लगे हैं कहने को तो अभी इनकी पढ़ाई लिखा की उम्र है, गंगरार कॉलेज से बीएससी कर रहे है, पिता अमर सिंह राठौड़ हिंदुस्तान जिंक में मजदूरी करते हैं और मां ग्रहणी है रोबिन बताते हैं कि जब लॉक डाउन का खाली समय था उसमें मन बनाया और कविताएं लिखना शुरू कर दिया, कहते हैं 1 दिन पढ़ाई के उपरांत कब शब्दों को कविता का रूप दे दिया मुझे स्वयं पता नहीं चला ओर पहली कविता शिव पर लिखी जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो मित्रों परिजनों ने खूब सराहा और इसी उत्साह वर्धन से उन्हें नई राह दिखाई और सभी की प्रेरणा से और अधिक कविताएं लिखना शुरु कर दिया जिसमें उनकी मुख्य कविताएं शिव, सुशांत, बलिदान, अन्नदाता और खिलाड़ी पर लिखी हुई है। रोबिन ने इस नई राह का श्रेय अपने माता-पिता भाई बहन और अध्यापकों को दिया है साथ उन्होंने अपने मित्रों का भी सहयोग मिलने पर आभार जताया रोबिन ने कहा कि लॉकडाउन में बीते समय की व्यस्तता ने मुझे मेरे हुनर से अवगत करवाया और जीवन में आती कठिनाइयों से लड़ना सिखाया इसी के चलते यह नई राह खोज निकाली और कविताएं लिखना शुरू कर दिया जो मेरा जुनून बन गया और आगे भी यह जारी रहेगा।

Don`t copy text!