Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-मन्नत पूरी होने पर पातेश्वर महादेव मंदिर तक लोटन यात्रा की।

वीरधरा न्यूज। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

 

बिनोता। कस्बे के भामादोह मोहल्ले के रहने वाली ललिता पत्नी स्वर्गीय मदन लाल ढोली ने अपनी मन्नत पूरी होने पर पातेश्वर महादेव मंदिर तक लोटन यात्रा बकर मंदिर पहुंची ।
मिली जानकारी के अनुसार ललिता ढोली ने पातेश्वर महादेव से अपनी मन्नत पूरी होने पर अपने घर मंदिर तक लोटन करने का संकल्प लिया था मन्नत पूरी होने पर ललिता ढोली द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के साथ लोटन यात्रा करते हुवे पातेश्वर महादेव के मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया।

Don`t copy text!