Invalid slider ID or alias.

जिला कलक्टर आलोक रंजन की शैक्षिक उन्नयन के तीसरे चरण का हुआ शुभारंभ।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

बड़ीसादड़ी।उपखण्ड क्षेत्र में जिला कलक्टर की पहल पर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक उन्नयन अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ आज अमीरामा ग्राम पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मानपुरा स्कूल से हुआ। शैक्षिक उन्नयन अभियान के ब्लॉक कॉर्डिनेटर भगवत सिंह शक्तावत ने नन्हें मुन्ने बालकों को अब परीक्षा नजदीक आ गई हे इसलिए सारे फालतु के काम छोड़कर अपना रूख पढ़ाई की ओर मोड़ने को कहा। पढ़ाई के सबसे बड़े दुश्मन मोबाईल से दूर रहकर किताबों रूपी सच्चे दोस्त के साथ जाकर पढ़ने की शपथ दिलाई। स्कूल के अलावा अब घर पर भी पढ़ाई का ज्यादा समय देने के लिए कहा पर रात को पढ़ते समय एक दिन माताजी साथ बैठे और एक दिन पिताजी साथ बैठकर अपने बालक बालिकाओं का साथ देने की योजना बनाई। संबंधित विद्यालय के शिक्षक अभीभावको को ऐसे करने के लिए अनुरोध फोन ओर व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से प्रेरित करेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ लिखकर जीवन में कुछ अच्छा बने इसके सपने बातों ही बातों में शक्तावत ने मनोवैज्ञानिक तरीके से दिखाए जिसे लगातार पढ़ाई कर पूरे किए जा सकते हैं। आज शक्तावत ने इसके अलावा परबती स्कूल में भी बालकों के साथ इस प्रकार की वार्ता के माध्यम से पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए अभी 30दिन शेष हे ऐसे में रोज स्कूल ओर घर पढ़ाई समय प्रतिदिन 10घंटे आज से पढ़ना शुरू करेंगे तो सभी विद्यार्थियों को “ए ” ग्रेड आ जाएगी। जिस विषय का पेपर हो जाता उस पर परीक्षा बाद कोई समीक्षा नहीं करनी हे ऐसा करने से कन्फ्यूज्ड हो जाते हे अतः सारे पेपर पूरे हो उसके बाद समीक्षा करने का संकल्प दिलाया।
यह जानकारी देते हुए मानपुरा स्कूल के संस्था प्रधान सतपाल धाकड़ शक्तावत की बातों को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शिक्षक भंवर लाल धाकड़ ओर परबती स्कूल के संस्था प्रधान रामेश्वर लाल धाकड़ मौजूद थे।

Don`t copy text!