Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा पुलिस की तत्परता से महिला का खोया पर्स मिला, पुलिस का जताया आभार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले कि शंभूपुरा थाना पुलिस की तत्परता से थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही एक महिला का खोया पर्स वापस मिल जाने के बाद महिला व उसके पति ने पुलिस का आभार प्रकट कर तत्परता दिखाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
चिकारडा निवासी महिला नीतू खटीक ने बताया कि मैं मेरे पति के साथ गिलूंड घटियावली से खोर होते हुए जा रही इस दौरान मेरा पर्स रास्ते मे गिर गया, जिसकी शिकायत थाने में दी।
थानाधिकारी रामलाल ने मामले में तत्परता दिखाते हुए तुरन्त पर्स के साथ ही रखे मोबाइल की लोकेशन के हिसाब से टीम को भेजा, कानि गोपाल खटीक सहित टीम ने तुरंत मोके पर पहुँचे पर्स ढूंढा जहा पर्स मोबाइल मिल गया लेकर थाने आये और पार्टी को बेग सुपुर्द किया, बेग में रखे सोने के गहने मोबाइल और नगदी सभी सुरक्षित मिलने पर महिला नीतू व पति मनीष ने पुलिस की इस तत्परता के लिए आभार जताया।
थानाधिकारी रामलाल ने बताया कि इस मामले में कानि गोपाल खटीक की विशेष भूमिका रही।

Don`t copy text!