Invalid slider ID or alias.

करौली- कांचरौली में पशुपालकों के लिए जागरुकता एवं पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।

हिंडौन।गुरुवार को सौरभ कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस के अधिष्ठाता डॉ. एम. वी. धूमल के निर्देशन में विभिन्न विभाग विशेषज्ञो के द्वारा गांव कंचरौली में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पशु शरीर क्रिया विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. अंकिता किलेदार के द्वारा पशुपालकों को पशुओं के अच्छे रख रखाव के लिए सुझाव दिए गए जिसमें सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. सौरभ सिंह सिंघल विभिन्न विभाग के विशेषज्ञो डॉ. कुलदीप, डॉ. योगेश मीना, डॉ. अभिषेक मीना, डॉ. पंकज, डॉ. धनराज मीणा, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. मीनू सैनी, डॉ. बबिता कुमारी, डॉ. कंचन रावल, डॉ. ओमप्रकाश नागर, डॉ. फैजल बशीर, दीपक कसाना, अविनाश, संजय, दिगंबर सिंह, उत्तम ठठेरा के द्वारा पशुपालकों को पशुओं के लिए विभिन्न योजनाएं, पशुओं का रख रखाव एवं पशुओं के उपचार के बारे में जानकारी दी गई इस शिविर में बड़ी संख्या में पशुपालक लाभान्वित हुए।

Don`t copy text!