बाड़मेर-दो युवकों का किडनैप, 24 घंटें में पकड़े 3 आरोपी पुलिस ने पैदल धोरों में किया पीछा, स्विफ्ट की जब्त, पूछताछ जारी।
वीरधरा न्यूज़।बाड़मेर@एजेंसी।
बाड़मेर। जिले की बिजराड़ पुलिस ने दो युवकों के किडनैप करने के 24 घंटे में युवकों को छुड़वाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से घटना में उपयोग में ली गई स्विफ्ट कार को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अपहरण करने के पीछे क्या वजह रही है, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 3 मार्च 2025 को बीजराड़ थाना इलाके के सियागों का फांटा पर खड़े सोहन व विष्णु पुत्र रामचंद्रराम निवासी हाथीतला कार में सवार होकर आए तीन युवकों ने मारपीट कर किडनैप कर लिया। इसकी सूचना मिलने पर थानाधिकारी मगाराम मय पुलिस जाब्ता ने कार का पीछा किया। गांव देदूसर में दोनों युवकों को छोड़कर बदमाश भाग गए। हुकमाराम पुत्र ठाकराराम निवासी बीजराड़ ने थाने में किडनैप घटना की रिपोर्ट दी। पुलिस की टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस की अलग-अलग टीमों ने आरोपियों की तलाश करते आरोपी बांकाराम पुत्र देवाराम निवासी हाथीतला को पुलिस थाना धनाऊ इलाके के तालसर में कृष्ण का तला में रेत के धोरों में टीमों ने 4-5 किलोमीटर पैदल पीछा कर पकड़ने में सफलता हाथ लगी। वहीं अन्य शामिल महेंद्र पुत्र जोगाराम निवासी हाथीतला और दिनेश थोरी निवासी बाड़मेर को जिला स्पेशल टीम बाड़मेर की मदद से डिटेन किया गया। घटना में उपयोग में ली गई कार को जब्त किया गया। आरोपियों के कब्जे से सोहन का मोबाइल बरामद किया। फिलहाल आरोपियों से किडनैप करने के पीछे क्या वजह रही इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।