Invalid slider ID or alias.

बाड़मेर-चचेरे भाइयों को अज्ञातवाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत, दोनों बाइक पर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

 

वीरधरा न्यूज़।@ बाड़मेर@ एजेंसी।

बाड़मेर। एक भाई की मौके पर हुई मौत, दूसरे की इलाज के दौरान तोड़ा दम।
काकाई भाई बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे भाई की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना इलाके ईटादा-अधरीम तला रोड़ मंगलवार को करीब 12 बजे की है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक को जब्त कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों के शवों को धनाऊ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
पुलिस के अनुसार बुरहान का तला निवासी मोहनराम पुत्र सकीराम और उसका काकाई भाई अमेदाराम पुत्र मासिंगाराम दोनों शादी ईटादा से रिश्तेदारों अधरीम का तला जा रहे थे। इस दौरान इसी रोड पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे मोहनराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अमेदाराम गंभीर घायल होने पर धनाऊ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर धनाऊ पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जायजा लिया। अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Don`t copy text!