वीरधरा न्यूज़। बिलाड़ा @ श्री मिथुन रील बिलाड़ा।
बिलाड़ा।अखिल भारतीय एस सी एस टी एकता मंच रजिस्ट्रेशन 1409 भारत राष्ट्रीय कार्यकारिणी से विचार विमर्श कर संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गहचन्द एवं दिनेश मेघवाल राष्ट्रीय सचिव व कुलदीप महचाना राष्ट्रीय संगठन महासचिव के आदेश अनुसार नेमीचंद आदिवाल प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष की अनुशंसा पर में ओमप्रकाश वाल्मीकि राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय एससी एसटी एकता मंच ने सीमा आदीवाल ब्यावर राजस्थान को महिला विंग राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।