Invalid slider ID or alias.

सिरोही-आबूरोड खेल मैदान को लेकर उपखण्ड अधिकारी से मुलाकात की।

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।


आबूरोड। आज जिला खेल अधिकारी अमित शर्मा एवम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने नगर सुधार न्यास आबूरोड में उपखण्ड अधिकारी डॉ अंशु प्रिया से आबूरोड खेल मैदान को लेकर विस्तृत चर्चा की।
भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने मैडम को अवगत कराते हुए बताया कि राज्य एवम केंद्र सरकार खेलो के विकास को लेकर एवम उनके आधारभूत संग्रचनाओ को लेकर स्टेडियम निर्माण एवम उनके विकास कार्य का निर्माण करा रही है। बजट घोषणा वर्ष 2025 में आबूरोड में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडविया की अनुशंसा पर 10 करोड़ का बजट आवंटित है। इसी क्रम में सांतपुर आईटीआई रोड पर 312/1 में खेल मैदान को लेकर 7 बीघा जमीन आवंटित है,जो कि खेल मैदान को लेकर छोटी है,खेल मैदान के लिए कम से कम लगभग 9 हेक्टर की आवश्यकता है जहाँ पर 400 मीटर एथलेटिक्स ट्रैक के साथ साथ अन्य खेलों के मैदान,कार्यालय भवन व दर्शक दीर्घा आदि का निर्माण हो सके।
जिला खेल अधिकारी अमित शर्मा ने उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराया कि आबूरोड शहर के आसपास उन्होंने कई जमीनों का निरक्षण भी किया,कई जमीने समतल नही है,तो कोई छोटी है।सांतपुर आईटीआई रोड पर 2 आदिवासी छात्रावास भी पहले से बने हुए है व खसरा नंबर 312/2 व 313/2 जो कि सरकारी भूमि है उसे खेल मैदान से जोड़ कर आधुनिक स्टेडियम तैयार किया जा सकता है,स्टेडियम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो की प्रतिभा भी निखरेगी व यहां के बच्चे भी राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय स्तर और अपनी पहचान बना पाएंगे व अपनी अमित छाप छोड़ पाएंगे।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अंशु प्रिय ने कहा वो जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही करेगी और जल्द ही आबूरोड में स्पोर्टस कॉम्पेक्स का कार्य शुरू करवाएगी।
इस दौरान तहसीलदार मंगलाराम मीणा, अभिषेक पुरोहित, नीलम, कालूराम देवासी सहायक खेल अधिकारी, जितेंद्र सिंह चौहान क्रीड़ा भारती, राजेन्द्र सिंह देवड़ा,रघुवीर चौधरी, सॉफ्टबॉल सचिव दीपेश अग्रवाल एवम मुकुल भटनागर पूर्व सॉफ्टबॉल प्रदेश प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!