करौली-भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
हिंडौन।भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार हिंडौन को ज्ञापन सौंपा।
संभाग प्रभारी रिंकू खेड़ी हैवत ने जानकारी देकर बताया कि 7 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया है जिसमे 28 फरवरी को भीम आर्मी संस्थापक आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर पथराव किया जो अति निंदनीय है एवम 4 मार्च को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में जनसभा के वाहनों पर पथराव किया जो प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। भविष्य में ऐसी कोई अनहोनी घटना न हो इसके लिए उनको जेड प्लस सुरक्षा मुहियां कराई जाए साथ हिंडौन उपखंड के गांव रेवई में चल रही पत्थर की संस्था को बंद करवाने के लिए कई बार स्थानीय सरपंच संतोष द्वारा लिखित में सूचना दी गई है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुई है, सूरौठ अंतर्गत एमपीआर 04/2025 दर्ज है जिसमे युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है,भरतपुर के उच्चैन थाना अंतर्गत प्राथमिकी संख्या 42/2025 दर्ज है जिसमे जातिवादी मानसिकता के लोगो ने एक दलित जो अपनी राजकीय सेवा पूर्ण करके आ रहा था तो उनके जुलूस के साथ मारपीट की गई है जिसमे 13 लोग जख्मी हुए है और दबाव बनाने के लिए आरोपी पक्ष में काउंटर प्राथमिकी दर्ज करवाई है उसे वापिस लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए, डूंगरपुर जिला कलेक्टर द्वारा रीट परीक्षा 2024 में लगी अध्यापिका सुनीता कुमारी के निलंबन को वापिस लिया जाए एवं हाल ही में पटवार भर्ती के पदो का बटवारा आरक्षण के आधार पर सही नही किया गया है उसको पुनः संशोधन कर जारी किया जाए। रिंकू खेड़ी हैवत ने बताया की दूसरे चरण में भीम आर्मी द्वारा भरतपुर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम पुनः 10 मार्च को ज्ञापन दिया जाएगा।
इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश गुलपाड़िया, विधानसभा अध्यक्ष उम्मेद करसौलिया, जिला सचिव योगेश बंशीवाल,विधानसभा महासचिव सागर पगारिया, महेंद्र बंशीवाल, सतीश बंशीवाल, राजकुमार सिकरवार, नवल सिंह आदि आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।