वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।बरनाला तहसील मुख्यालय समीपवर्ती ग्राम पंचायत सांचौली में बुधवार को एक पागल श्वान का आतंक फैला रहा। स्थानीय निवासी पागल श्वान के भय से घर में कैद हो गए। स्थानीय सरपंच चरतलाल मीणा ने बताया कि बुधवार को सुबह एक पागल श्वान गांव में आया और एक के बाद एक को का चला गया। घायलों में सौराम प्रजापत, लक्ष्मीनारायण मीणा, संपत लाल मीणा शामिल हैं। श्वान के हमले की सुचना गांव में आग की तरह फैल गई जिसके बाद दहशत का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से पागल श्वान को पकड़ने की मांग की हैं।