Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-बिनोता उमावि में नवीं कक्षा की 50 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की।

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेडा़@ श्री जनक दास वैष्णव।


निम्बाहेडा़। उपखंड के-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत एवं भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल प्रतिनिधि शौकीन कुमार चपलोत के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रधानाचार्य अशोक कुमार छाजेड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रकाश चंद्र अन्यवाडा़ पुखराज चपलोत भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल उपाध्यक्ष प्रहलाद प्रजापत प्रकाश चंद्र मुणेत नरेंद्र प्रजापत श्याम सुंदर झंवर शुभम पाराशर विष्णु मीणा गोविंद कुमावत धनराज कुमावत दिलीप प्रजापत चतर सिंह राजपुत ऋतिक सोनी दशरथ सेन ऋतिक जटिया हस्तीमल कुमावत ओमप्रकाश खटीक रहे।विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि आगंतुक अतिथियों का मेवाड़ी परंपरा मंगल तिलक ऊपरणा से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार ने व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की महत्ती योजनाएं बताइए तथा राजकीय विद्यालयों में कक्षा नवीं में पढ़ने वाली बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क साइकिल प्रदान की जाती है। इसी श्रृंखला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता की 39 बालिकाएं तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की 11 बालिकाओं को अतिथियों ने साइकिलें वितरित की। मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह शक्तावत एवं शौकीन कुमार चपलोत ने समारोह को संबोधित करते हुए निःशुल्क साइकिल वितरण योजना सहित विद्यार्थियों की कई लाभान्वित योजनाओं के बारे में बताया।अतिथियों ने बालिकाओं को साइकिल प्राप्त होने पर उनके अनुभव जानते हुए बालिकाओं से रूबरू बात की।साइकिल प्राप्त कर 50 ही बालिकाओं के चेहरे खिल गए। इन्होंने स्कूटी योजना निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण पोशाक वितरण एमडीएम कई प्रकार की छात्रवृतियां, पालनहार योजना इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार गार्गी पुरस्कार प्रोत्साहन पुरस्कार लाडो़ योजना सहित राज्य सरकार की योजनाएं बताइए।समारोह में व्याख्याता देवेंद्र सिंह शक्तावत राधेश्याम शर्मा कन्हैयालाल मीणा ब्रिजेश कुमार पाटीदार लविषा गर्ग विक्रमसिंह चौहान रोबिन कुमार सुरेश चंद्र वैष्णव भंवरलाल मेघवाल मधुबाला मुंदडा़ मधु मालू अनुसुइया धाकड़ अंजलि महावर जसवंत कुमार वैष्णव बापूलाल मीणा तिलक मुणेत इन्दरमल कुमावत सहित पीईईओ क्षेत्र के शिक्षक व स्थानीय शाला के विद्यार्थी मौजूद रहे। समारोह की संपूर्ण व्यवस्था नवीं कक्षा की कक्षाध्यापिका मधुबाला मुंदडा़ सुरेश चंद्र वैष्णव विक्रमसिंह अंजलि महावर लविशा गर्ग भंवरलाल मेघवाल ने की।आभार प्रदर्शन व्याख्याता देवेंद्र सिंह शक्तावत ने किया।

Don`t copy text!