राजसमंद-आमेट में सर्व समाज ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन हिंदू समाज ने बाजार रखे बंद, जन मानस में भारी आक्रोश।
वीरधरा न्यूज़।आमेट@ श्री पवन वैष्णव आमेट।
राजसमंद। जिले के आमेट उपखंड पर आज बुधवार को विजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में समग्र हिंदू समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। हिंदू सर्व समाज समाज ने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे व विरोध स्वरूप मार्च निकाला।
साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बस स्टैंड से शुरू होकर थाने की ढाल, रेलवे स्टेशन, लक्ष्मी बाजार, तकिया रोड, बड़ी पोल एवं भीलवाड़ा सड़क मार्ग होते हुए मार्च किया। बस स्टैंड पर पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाई व आक्रोश प्रकट किया।
आमेट उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह रत्नू को सौंपे ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं। इनमें ब्लैकमेल कांड के आरोपियों को फांसी की सजा, मस्जिदों के लाउडस्पीकर की संख्या में कमी, अवैध बूचड़खानों पर रोक एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई शामिल हैं।
हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह एक सौची-समझी साजिश थी। इसमें कई विधालय की नाबालिग छात्राओं को फंसाया गया। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की।
प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद, भाजपा, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं चारों व्यापार मंडलों के सदस्य शामिल हुए।