Invalid slider ID or alias.

बिनोता में स्वच्छता व स्वास्थ्य संगोष्ठी आयोजित विद्यार्थी स्वास्थ्य सेना टीम का गठन।

 

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।

निम्बाहेडा़।उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी स्वास्थ्य राखी टीम का गठन प्रधानाचार्य अशोक कुमार छाजेड़ व प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार के सान्निध्य में किया गया।
प्रभारी शिक्षक भंवरलाल मेघवाल व व्याख्याता ब्रिजेश कुमार पाटीदार ने बताया कि संरक्षक अशोक कुमार छाजेड़ परामर्शद डॉक्टर हीरालाल लुहार सलाहकार मण्डल में देवेंद्र सिंह शक्तावत राधेश्याम शर्मा रोबिन कुमार लविशा गर्ग मधुबाला मून्दडा़ अंजलि बाफना बाल स्वास्थ्य सेना, बाल स्वास्थ्य ब्रिगेड, विद्यार्थी स्वास्थ्य राखी टीम के रुप में दक्ष दर्जी साक्षी तेली पंकज रेगर ईशिका सोनी रजत दुबे मदन गायरी अनन्त वैष्णव वैभव कुमावत खुशी कुमावत महिपाल सिंह हर्षिता कुंवर का मनोनयन किया गया।बाल स्वास्थ्य राखी टीम के दस ब्रिगेडियर को विभाग द्वारा प्राप्त टी शर्ट टोपी व बैच तथा विद्यार्थी स्वास्थ्य राखी संयोजक भंवरलाल मेघवाल को भी टीशर्ट टोपी बैच प्रदान कर स्वच्छ रहने व स्वच्छता बनायें रखने का संकल्प प्रधानाचार्य अशोक कुमार छाजेड़ ने दिलाया। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषयक संगोष्ठी के मुख्यवक्ता प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार ने स्वच्छता को लेकर कहा कि पहला सुख निरोगी काया हेल्थ इज वेल्थ स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है अतः हमें अपने-अपने परिक्षेत्र घर विद्यालय, सार्वजनिक स्थलों आदि पर स्वच्छता बनाए रखना चाहिए।आभार प्रभारी भंवरलाल मेघवाल ने जताया।

Don`t copy text!