वीरधरा न्यूज़ निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेडा़। उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला चारण में कक्षा 9 में पढ़ने वाली 22 बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई ।साइकिल वितरण समारोह की अध्यक्षता व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर ने की। मुख्य अतिथि प्रशासक प्रतिनिधि गणेशदान चारण रहे। विशिष्ट अतिथि पप्पू लाल मीणा भागीरथदान चारण रहे। साइकिल वितरण समारोह के तहत व्याख्याता योगेश कुमार कडे़ला वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल सत्तार मोतीलाल मीणा ॠचा नायक वरिष्ठ लिपिक हरिकिशन अहीर लोकेश कुमार भट्ट नवनीत सिंह गहलोत लक्ष्मण दान चारण सागर चारण पवन मीणा मदन मीणा, लोकेन्द्रसिंह सहित विद्यार्थी मौजूद रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर ने बताया की बालिकाएं साईकिलें प्राप्त करके प्रफुल्लित हुई। तथा विद्यालय आने-जाने में सुविधा रहेगी। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ लिपिक हरिकिशन अहीर ने जताया।