बाड़मेर-पटरी पर गिरी महिला के ऊपर से गुजरी पैसेंजर ट्रेन पायलट और जीआरपी ने डिब्बों के बीच से निकाला बाहर, हॉस्पिटल में इलाज जारी।
वीरधरा न्यूज़।बाड़मेर@ एजेंसी।
बाड़मेर।एक महिला रेल पटरी पर गिर गई और उसके ऊपर से पैसेंजर ट्रेन गुजरी, लेकिन महिला की जान बच गई। महिला को बाहर निकालने के लिए ट्रेन को रोका गया और दो डिब्बों के बीच बनी जगह से महिला का रेस्क्यू किया गया। फिलहाल महिला का बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज जारी है। घटना बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर ओवरब्रिज के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे की है।
जीआरपी पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह बाड़मेर से मुनाबाव चलने वाली ट्रेन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। स्टेशन से कुछ ही दूरी पर शास्त्री नगर अंडरब्रिज के पास एक बुजुर्ग महिला पैसेंजर ट्रेन के नीचे आ गई। पटरी के बीच में आने से महिला के सिर पर चोट लगी है। ट्रेन उसके ऊपर से गुजरने लगी तो पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। इस बीच कुछ डिब्बे महिला के ऊपर से गुजर चुके थे।
जीआरपी पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रेन के नीचे से घायल महिला को बाहर निकाला।
जीआरपी पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रेन के नीचे से घायल महिला को बाहर निकाला।
सूचना पर जीआरपी पुलिस और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सिर पर चोट लगने के कारण महिला का चेहरा लहूलुहान हो चुका था। पायलट और रेलवे कर्मचारियों ने सूझबूझ से ट्रेन को धीरे-धीरे आगे लिया। उसके बाद महिला को ट्रेन के दो डिब्बों के बीच वाली जगह से सुरक्षित बाहर निकाला। इस बीच करीब 20 मिनट बाद ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया।
नहीं हुई महिला की शिनाख्त
जीआरपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पीरचंद ने बताया कि गार्ड से सूचना मिली कि एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई है। मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला घायल हालत में थी। एम्बुलेंस से हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। डॉक्टर इलाज कर रहे है। फिलहाल महिला की हालत स्थिर है। महिला के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।