वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।
जयपुर।एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट से एक वीडियो सामने आया है। इसमें सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (SNO) महेश प्रसाद गुप्ता को महिला सुरक्षा गार्ड पीटती नजर आ रही है। महिला आरोप लगा रही हैं कि एसएनओ बदसलूकी करता है। मामला सामने आने के बाद हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने जांच के लिए कमेटी बनाई है। साथ ही इस मामले में SNO के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।
हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने बताया कि 2 मार्च को दो-तीन महिला स्टाफ कर्मचारियों (नर्सिंग, सुरक्षा गार्ड) ने शिकायत दी थी कि SNO महेश प्रसाद गुप्ता उनके साथ बदसलूकी करता है। होटल, फ्लैट पर आने के लिए कहता है। शिकायत करने पर नौकरी से निकालने समेत और कार्रवाई की धमकी देता है।
2 मार्च को कुछ महिला कर्मचारियों ने गुप्ता की इस हरकत से नाराज होकर पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना जब हमें मिली तो हमने सभी को पाबंद किया। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया। इसमें नर्सिंग अधीक्षक शशिकांत शर्मा के अलावा दो डॉक्टर सुमन चौधरी और नवीन यादव को जांच के लिए नियुक्त करते हुए 3 दिन में इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।