Invalid slider ID or alias.

मंदिर के दानपात्र से रूपये चोरी करने की घटना का खुलासा ,एक आरोपी गिरफ़्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना पुलिस में लोठियाना गांव के मंदिर के दानपात्र से रुपए चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि प्रार्थी मंगलवाड़ थाने के लोठियाना निवासी सुरेश चन्द्र जाट ने दिनांक 27 फरवरी 2025 को एक रिपोर्ट पेश की कि आज दिन में 4 से 5 बजे के बीच ठाकुर जी के दानपात्र को तोड उसमे से करीब 5 से 6 हजार रूपए अज्ञात आरोपी चुरा कर ले गया है वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह के निर्देशन में व डीवाईएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में थानाधिकारी भगवानलाल तथा पुलिस जाप्ते द्वारा चोरी का पर्दाफाश कर मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाले आरोपी भमरू उर्फ भंवर लाल पिता शंकर लाल मेघवाल उम्र 29 साल जाति मेघवाल पैशा मजदुरी निवासी धन्ना की भागल थाना आकोला जिला चितौडगढ को गिरफ्तार कर चोरी की गई राशि तथा ताला तोड़ने में प्रयुक्त लौहे की मोटी पती बरामद की है।

Don`t copy text!