Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-ग्राम पंचायत अनोपपुरा में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का समापन, कई किसानों ने लिया लाभ।

 

वीरधरान्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।अनोपपुरा ग्राम पंचायत अनोपपुरा में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। शिविर में कुल 800 किसानों का पंजीयन हुआ।
शिविर के दौरान किसानों को सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, बीमा, और अन्य कृषि लाभों से संबंधित जानकारी दी गई। अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसानों को उनके अधिकारों और सरकारी सहायता के बारे में विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम में पंचायत के वरिष्ठ अधिकारी, कृषि विभाग के कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर से उन्हें आर्थिक और तकनीकी सहायता मिलती है, जिससे उनकी खेती को नया बढ़ावा मिलेगा।
ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की बात कही, जिससे अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके।

Don`t copy text!