Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-34 छात्राओं को जनप्रतिनिधीयों ने साईकिले वितरीत की।

 

वीरधरान्यूज़।भूपालसाग़र @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर। राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिस मीडियम स्कूल भूपालसागर के सभाकक्ष में निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य एवं सीबीइओ चेतना सारंगदेओत कि अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह के अति विशिष्ठ अतिथि प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत, विशिष्ठ अतिथ भाजपा नेता बलवन्त सिंह औस्तवाल, लीलाधर जोशी, कन्हैया लाल चपलोत, पं.स. सत्यनारायण अहीर, भूपालसागर ग्राम पंचायत प्रशासक प्यारचन्द भील, अशोक चपलोत, मण्डल महामंत्री रौनक सोनी, भगवान लाल प्रजापत, स्थानीय संस्था प्रधान मीनाक्षी प्रतिहार, पीईईओ लक्ष्मण सिंह चुडावत, उपसरपंच विजय कुमार अग्रवाल, मुकेश तेली भूपालनगर, अंकुर जोशी, लादू प्रजापत, सुरेश चंद्र योगी, दिनेश अग्रवाल, राजेंद्र चण्डालिया, गोपाल जाट जाशमा सहित कई लोग मौजूद रहे।
समारोह में सभी भाजपा कार्यकमर्ताओं ने विधायक जीनगर का भूपालसागर में राजकीय महाविद्यालय खुलवाने पर भव्य स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार जताया। प्रधान राणावत ने समारोह में उपस्थित छात्राओं को बताया कि राज्य सरकार बेटी के जन्म लेने से लेकर, सम्पूर्ण शिक्षा दिलाने के साथ शिक्षित कर विवाह तक की जिम्मेदारी सरकार द्वारा लेने और बालिका के लिए चलाई जा रही योजना की राशि 50 हजार से 1 लाख करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।
विधायक जीनगर ने बालिकाओं को रानी से लेकर महारानी का दर्जा देते हुए बताया कि वर्तमान युग में बालिका सयर्वोपरि है। साथ ही विधायक ने बालिकाओं से आग्रह किया कि हर हफ्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि “मन कि बात” कार्यक्रम को सुनना चाहिएं एवं उससे नित नई सीख लेनी चाहिए। साथ ही छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर भी सीखने चाहिए। वही छात्रों को भी उदयपुर कन्हैया लाल कांड से सीख लेते हुए डर को अपने मन से निकालकर हर समस्या का सामना करने कि बात कही है। कार्यक्रम का सफल संचालन पीईईओ लक्ष्मण सिंह चुंडावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जनप्रतिनिधीयों ने 34 बालिकाओं को साईकिले वितरीत की। साइकिले पाकर छात्राएं प्रसन्न मुद्रा में नजर आई।

Don`t copy text!