वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ की पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख बताया कि आगामी 25 अप्रैल को महावीर जयंती है और 25 अप्रैल को ही रीट की परीक्षा होनी है ऐसे में पूरे विश्व को सत्य, अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान महावीर का जन्म कल्याणक है और भगवान महावीर के सिद्धांतों को मानने वाले समस्त लोगो की आस्था व विश्वास का दिन है, अतः इस दिन को पूरे विश्व को सिर्फ सत्य अहिंसा का उपदेश देने के लिए ही आरक्षित रखा जाना चाइये।
उन्होंने पत्र में लिखा कि निश्चित रूप से परीक्षा की तिथि आगे पीछे होगी जिससे हम सभी के विश्वास की जीत होगी।