वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई सुबह से हीं दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं।
तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया की दर्शनार्थियों का आना सुबह से लगातार जारी रहा दोपहर में महा आरती के समय मंदिर परिसर में विशेष भीड़ देखी गई नवग्रह मंदिर और तेल कुंड पर भी श्रद्धालुओं की अच्छी संख्या रहीं श्रद्धालुओं ने शनिदेव को तेल और माला अर्पित किए साथ ही काला दान भी किया क्षेत्र में इस समय अधिकांश फसलें पक चुकी है कई फसल कटाई से पहले उपज की कामना लेकर मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ देखते हुए कमेटी ने सुरक्षा और पेयजल की विशेष व्यवस्था की है।