वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के संगेसरा गाँव मे विगत 5 दिनों से गंभीर बीमारी के चलते एक बंदर की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार संगेसरा के ग्रामीणों द्वारा बताया गया की बीमार बंदर के काफी इलाज़ करवाया लेकिन आज सुबह बीमार बंदर की मौत हो गई, जिस पर सभी ग्रामवासी द्वारा हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार बंदर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अंतिम संस्कार मे ग्रामीणों द्वारा राम धुन करते हुए नारियल, गुलाल, एवं कफ़न सहित कई पेसो की बारिश करते हुए सामूहिक शमशान घाट पर ले जाया गया जहा पर अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार मे संगेसरा के ग्रामीण सुरेश जाट, भगवती लाल सुथार, नारायन गायरी,उदय लाल जाट, बक्षराम गायरी, बाबर माल, नारयण,मदन दास, मुकेश सहित सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।