वीरधरान्यूज़।भूपालसाग़र @ श्री अशोक शर्मा।
भोपाल सागर। ग्राम पंचायत अनोपपुरा में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर के दूसरे दिन भी किसान उपस्थित हुए। शिविर में कई किसानों ने अपने आवश्यक पंजीकरण एवं दस्तावेजी कार्य पूरे कराए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश चौधरी सहित राजस्व विभाग कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और पंजीकरण प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पूरा सहयोग किया।
शिविर में कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान
शिविर में तैनात कर्मचारियों ने किसानों की समस्याओं को सुना और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया। डिजिटल माध्यम से पंजीकरण, आधार सत्यापन एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों को अपडेट करने का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
स्थानीय किसानों ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल उनके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हो रही है। शिविर में आई भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनकी समय और संसाधनों की बचत होगी। आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार रामचंद्र वैष्णव भू अभिलेख निरीक्षक अशोक पोखरणा, ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद खलील ,कनिष्ठ लिपिक भगवान लाल माली, पटवारी दिनेश सुथार ,देवेंद्र कुमार, दिनेश गुर्जर ,कृषि पर्यवेक्षक गोवर्धन लाल जाट,गोपाल भट विद्यालय सहायक अशोक कुमार शर्मा लोकेश सालवी, ईमित्र संचालक सुनील लोहार, आधार मोबाइल लिंक हिमांशु जीनगर एवं शिक्षक नितेश सिह और बड़ी संख्या में किसान थे।