Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जिले के राजस्व मामलों की प्रगति के सम्बन्ध में शुक्रवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने फार्मर रजिस्ट्री शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक किसानों की फार्मर आईडी बनाने के साथ-साथ ई-गिरदावरी कार्यो में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए। वहीं सभी तहसीलदारों को सीमाज्ञान व म्यूटेशन के प्रकरणों को समयबद्ध रूप से नियमानुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने बजट घोषणाओं को धरातल उतारने के लिए जिले में की गई बजट घोषणाओं फूड प्रोसेसिंग यूनिट, 133/11 केवी जीएसएस, कृषि महाविद्यालय, बालिका छात्रावास एवं ओडिटोरियम के लिए भूमि का चिन्हीकरण व आवंटन जल्द पूर्ण कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश प्रदान किए है।
उन्होंने राजस्व के लंबित प्रकरण, भूमि आवंटन के प्रकरण, राजस्व वसूली के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निर्धारित लक्ष्यअनुरूप निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सीमाज्ञान, भू रूपांतरण सहित ऑनलाइन सेवाओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगापुर सिटी रामकिशोर मीणा, एसडीएम सवाई माधोपुर अनूप सिंह, एसडीएम गंगापुर विजेन्द्र मीणा, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह सहित समस्त तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

Don`t copy text!