Invalid slider ID or alias.

पुलिस और तस्करों के बीच हुई क्रॉस फायरिंग, अंधेरे में तस्कर फरार, पुलिस ने 718 किलो 270 ग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त किया।

वीरधरा न्यूज़। सोनियाणा@ श्री कालु सेन।


कपासन थानाधिकारी हिमांशु सिह ने बताया कि मय टीम नाकाबंदी के लिए रवाना हो सर्कल गस्त करने गश्त कस्बा कपासन, गोराजी का निम्बाहेडा, गाडरीयावास सें तुर्किया जाने वाले ग्रेवल कच्चे रास्ते होते हुए मोतीपुरा , हिंगोरिया की तरफ मुड मोतीपुरा सरकारी स्कुल के पास पहुचे की हिगोरीया गांव की तरफ से एक पिकअप नुमा गाडी तेज गति सें आती हुई दिखाई दि जो पुलिस जीप पर लगी बती को देख कर करीब पुलिस जीप से 100-150 मीटर दुर अचानक रूकी एव चालक गाडी को वापस तेज गति सें रिवर्स में भगाने लगा तो रोड साईड एक तरफ पड़े पत्थरो पर गाडी टकराकर गाडी अचानक चालक साईड की तरफ पलटी खा गई। और गाडी में सें दो व्यक्ति निकले व अचानक फायरिंग करते हुए भागने लगे इस पर मन एसएचओ द्वारा उक्त को रुकने कि चेतावनी दी। तथा उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा पुलिस वाहन की तरफ निशाना कर रिवाल्वर/पिस्टल नुमा हथियार सें फायरिंग करने लगे जिस पर मन एसएचओ न अपनी सर्विस रिवाल्वर सें तीन राउण्ड 9 एमएम पिस्टल तथा हैडकानि चांदमल के पास पम्प ऐक्शान गन सें उन्होने 04 राउंड चेतावनी स्वरूप फायर किये। इस दौरान मध्य रात्री में अंधेरे का फायदा का उठाकर तस्कर भागने मे सफल रहे। तस्करों की तरफ से भी करिब एक दर्जन राउंड फायरिंग हुई। मौके पर नियमानुसार जब्ती की कार्यवाही कर एक गाडी ईसूजी पिकअप होकर ईसूजी गाडी में काले रंग के कटटे कुल 39 कट्टो मे 718 किलो 270 ग्राम अवैध अफिम डोडाचुरा जब्त किया जाकर थाने पर पहुंच कर प्रकरण संख्या 71/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान उच्चाधिकारीयों के आदेशानुसार रमेश कविया पु.नि. थानाधिकारी थाना राशमी के जिम्मे किया गया।

Don`t copy text!