महावीर इंटरनेशनल के भादसोड़ा में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर की ओपीडी में कीर्तिमान 849 रोगी हुए लाभांवित।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।शुक्रवार दिनांक 28 फरवरी को गैल इंडिया की सीएसआर गतिविधियों के तहत एवं महावीर इंटरनेशनल दिल्ली, महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट चित्तौडगढ़ एवं महावीर इंटरनेशनल भादसोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में नाकोड़ा पार्श्वनाथ शॉपिंग सेंटर में आयोजित निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण में 849 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर के माध्यम से लाभार्थियों की संख्या ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
भादसोड़ा के सरपंच शंभू लाल सुथार, पूर्व सरपंच रमेश चंडालिया, मंदिर मंडल सदस्य अशोक अग्रवाल, रोशन बोहरा, बसंती लाल खेरोदिया, डॉक्टर अलीम खान, डॉक्टर वैभव जैन, हसन अली बोहरा एवं महावीर इंटरनेशनल भादसोड़ा के अध्यक्ष वीर अजय खेरोदिया, सचिव वीर विशाल भादविया, वीर मुकेश सरावगी, वीर लोकेश दर्जी, वीर सौरभ जैन एवं अन्य सदस्यों के सानिध्य एवं महावीर इंटरनेशनल के जोन चेयरमैन वीर सी एम बोकड़िया, फेलो मेंबर वीर सी एम रांका, जोन सचिव वीर प्रवीण जैन, जीसीएम वीर बसंती लाल मेहता, अध्यक्ष वीर अभय संजेती, सचिव वीर सी पी जैन,कैंप प्रभारी वीर के एम मेहता, एवं वीर प्रकाश जैन की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया गया।
शिविर में 330 रोगियो का नेत्र परीक्षण कर वांछित उपचार दिया गया। 159 रोगियों का रक्तचाप चेक किया गया जबकि 139 रोगियों की ब्लड शुगर की जांच की गई।59 की सीबीसी चांच कर हाथों हाथ रिपोर्ट सौंपी गई। डॉ आर एन खेडिया द्वारा 162 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुल ओपीडी 849 रही।
कुल 105 रोगियों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई जबकि 136 व्यक्तियों को निशुल्क पास की नजर के चश्मे वितरित किए गए। उचित परीक्षण के पश्चात 31 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। चयनित रोगियों के महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में नेत्र सर्जन डॉक्टर प्रतिष्ठा छिपा एवं टीम द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किए जायेंगे।