Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौड़गढ़ को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौडगढ को अर्न्तराष्ट्रीय मानक संगठन (आईएसओ 9001:2015) ने आईएसओ से प्रमाणित संस्थान घोषित किया है। अर्न्तराष्ट्रीय मानिकीकरण संगठन (आईएसओ) प्रमाण पत्र जिला स्तरीय प्रधानमंत्री किसान सम्मान समारोह में उपस्थित सीपी जोशी, सांसद, चित्तौड़गढ़ एवं आलोक रंजन, जिला कलेक्टर ने केन्द्र के प्रभारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रतन लाल सोलंकी व केविके स्टाफ को सुपुर्द किया एवं केविके की पुरी टीम को बधाईयां दी।
केविके को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने से वैक्षिक स्तर पर कृषि प्रसार सेवाओ को न केवल बढ़ावा मिलेगा, बल्कि किसानो का और अधिक जुड़ाव होगा तथा केविके की देश विदेश में भी ख्याति बढ़ेगी। साथ ही केविके की प्रतिष्ठा, विश्वसनीयता, कर्मचारी-सहभागिता, कानून नियमो की अनुपालना और वैक्षिक व्यापार में भी अभिवृद्धि होगी। केविके की ये गतिविधियां बनी प्रमाण पत्र का मुख्य आधार केविके पर कृषक हित से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां संचालित होती है, जैसे विभिन्न प्रर्दशन इकाइयां हाईटेक नर्सरी, मॉडल नर्सरी, सिरोही बकरी पालन, प्रतापधन मुर्गी, वर्मीकम्पोस्ट, वर्मी वॉश, डी कम्पोजर, प्राकृतिक खेती इकाई, जल संरक्षण इकाई, अजोला इकाई, आम, किन्नू, सीताफल, अमरूद इत्यादि के मातृवृक्ष बगीचे, बीजोत्पादन इकाई, कॉप केफेटेरिया, प्रदर्शनो एवं प्रशिक्षणो आदि के माध्यम से कृषक समुदाय के लिए समन्वित कृषि प्रणाली के उद्यम स्थापित कर स्वरोजगार का सृजन एवं आजिविका का सुदृढ़ कर आत्म निर्भर किया जा रहा है जिससे -कृषको का गांव से शहरो की ओर पलायन कम हुआ है यही नही कृषक समुदाय के फसल, फल व सब्जी उत्पादन में बढ़ोतरी व समय पर विपणन होने से आमदनी में भी इजाफा हुआ है। केविके को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने से जिले के किसानो में हर्ष की लहर है।

Don`t copy text!