जयपुर-पाकिस्तान का जासूस निकला ई-मित्र संचालक रेलवे कर्मचारी मुहैया करा रहा था जानकारी, रैकेट का भंडाफोड़।
वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।
जयपुर।राजस्थान में ई-मित्र संचालक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, आरोप है कि वह पाक एजेंसी के संपर्क में था। जयपुर सीआईडी टीम ने आरोपी युवक दीपक के साथ एक रेलवे कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक बीकानेर के महाजन कस्बे का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, दीपक लंबे समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था, पड़ताल में सामने आया है कि ई-मित्र संचालित करने की आड़ में आरोपी पड़ोसी देश के साथ संवेदनशील जानकारियां साझा कर रहा था।
मामले में होंगे कई खुलासे:
आरोप है कि इस मामले में रेलवे कर्मचारी उसकी सहायता कर रहा था, ये दोनों आरोपी मिलकर महत्वपूर्ण सरकारी और सुरक्षा संबंधी जानकारी लीक कर रहे थे, हालांकि अभी जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने में जुटी सीआईडी:
गिरफ्तारी के बाद सीआईडी की टीम ने दीपक के ई-मित्र केंद्र और उसके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। वहां से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दीपक ने किन-किन जानकारियों को साझा किया था और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
ई-मित्र संचालक की संलिप्तता ने चौंकाया:
स्थानीय लोगों के लिए यह मामला इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि दीपक एक सामान्य ई-मित्र संचालक के रूप में जाना जाता था, जब लोगों को उसके संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी मिली तो चर्चाएं शुरू हो गई।