वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। भारत सरकार की केन्द्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत् जलग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण विभाग की ओर से जलग्रहण रथयात्रा बड़ीसादड़ी उपखण्ड के बोहेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुँची। जहाँ पर जलग्रहण परियोजना क्षेत्र की महुड़ा, बाँसी, विनायका, बड़वल, पण्डेडा सहित सामूहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
यह जानकारी जिला नोडल अधिकारी बद्रीलाल जाट अधीक्षण अभियंता ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में अतिथि उपखण्ड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा, प्रधान पंचायत समिति बड़ीसादड़ी, उपप्रधान नंदलाल मेनारिया सहित जनप्रतिनिधि रामचन्द्र जोशी, तुलसीराम शर्मा, शिक्षक संघ प्रदेशध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा, ग्राम पंचायत प्रशासक गोपाल मालु, अधिशाषी अभियंता वाटरशेड अनिल कुमार जैन, सहायक अभियंता भदेसर कन्हैयालाल धाकड़, सहायक अभियंता डूंगला दुर्गेश प्रसाद बैरागी, कनिष्ठ अभियंता बड़ीसादड़ी दीक्षा कुंवर, कनिष्ठ सहायक आयुश जैन, प्रधानाचार्य महात्मा गांधी विद्यालय भूपेन्द्र भण्डारी, जलग्रहण सचिव जयंत भण्डारी सहित जन समुदाय उपस्थित था। इससे पूर्व महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।
ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी मनमोहन दास बैरागी सहायक अभियंता ने बताया कि कार्यक्रम में कठपुतली प्रदर्षन के साथ-साथ यात्रा की वेन से टीवी शो के माध्यम से जल संरक्षण का संदेष दिया गया। अतिथियों ने जल के समुचित उपयोग करने तथा जल बचत के विभिन्न तरीके बताते हुए जल संरक्षण के लिये प्रेरित किया। उपखण्ड अधिकारी मीणा ने विद्यार्थियों को पानी के महत्व के बारे में बताया। राजीविका के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों की स्टॉल लगाई गई। अतिथियों द्वारा परियोजना क्षेत्र में जलग्रहण का उत्कृष्ट कार्य करने वालो को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय में जल संरक्षण विषयक पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन करा विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रधान मेनारिया ने उपस्थित जन समुदाय को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। साथ ही पंचायत परिसर में पौधारोपण किया जाकर, एनिकट जियाखेड़ी कार्यस्थल का भूमि पूजन एवं श्रमदान किया गया। मंच संचालन हरिओम सिंह परमार द्वारा किया गया। सहायक अभियंता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।