Invalid slider ID or alias.

आकोला-महाशिवरात्री पर दो दिवसीय श्री महाकालेश्वर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।@आकोला@ श्री शेख़ सिराजुद्दीन।

आकोला। श्री महाकालेश्वर विकास समिति, जय श्री नगर, कोला मंगरी, तितरडी के द्वारा सार्वजनिक सहयोग से नवनिर्मित जय श्री नगर के श्री महाकालेश्वर गार्डन में श्री महाकालेश्वर मंदिर का दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव महा शिवरात्रि पर संपन्न हुआ। महाशिवरात्रि पर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बड़ी सादड़ी आश्रम से श्री श्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। स्वामी जी के आगमन पर समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह शक्तावत, डी वाई एस पी डूंगर सिंह चुंडावत, प्रदीप सिंह शेखावत, समिति के सचिव शोभालाल जाट, सुरेंद्र सिंह झाला गौरव पाठक, गिरिराज सिंह देवड़ा, युवराज सिंह झाला सहित समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। श्री महाकालेश्वर समिति के सचिव शोभालाल जाट की जानकारी अनुसार 25 फरवरी सुबह 7 बजे से पंच कुंडिय हवन के साथ करीब 51 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा एवं भगवान श्री महाकालेश्वर महादेव सहित पूरे परिवार को गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करवाया गया। 26 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह 11 बजकर 15 मिनिट पर श्री महाकालेश्वर महादेव के साथ शिव परिवार एवम बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ हवन पूर्णाहुति संपन्न हुई।
इस दौरान श्री महाकालेश्वर महादेव जी एवम माता पर्वती की स्थापना डी वाई एस पी डूंगरसिंह चुंडावत द्वारा की गई । महादेव पुत्र गणपति जी की स्थापना प्रदीप सिंह शेखावत, महादेव ज्येष्ठ पुत्र कार्तिके स्वामी की स्थापना शक्ति सिंह शेखावत, बालाजी की स्थापना भगवत सिंह राणावत, महादेव जी के वाहन नंदी महाराज की स्थापना दिलीप सिंह शक्तावत, मंदिर ध्वजा एवम ध्वजा डंड की स्थापना एडवोकेट भूपेंद्र सिंह चुंडावत, शिखर कलश स्थापना शिव प्रताप सिंह झाला, नागदेवता की स्थापना नटवर लाल शर्मा, शहस्त्र धारा पात्र गलती की स्थापना छत्र पाल सिंह चुंडावत, मंदिर घंटा की स्थापना हिम्मत सिंह राणावत (अजबरा), कश्यप (कछुआ) महाराज की स्थापना रत्नेश मेहता, त्रिशूल की स्थापना महेंद्र सिंह द्वारा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज के आशिर्वाचनो से सनातन धर्म से जुड़ी जानकारीया दी गई ।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओनार सिंह सिसोदिया, उप सरपंच मनोहर सिंह सिसोदिया, रुंडेला संघर्ष समिति अध्यक्ष मान सिंह सिसोदिया, सरपंच प्रतिनिधि हीरा लाल गमेती सहित सभी अतिथियों का स्वागत डी वाय एस पी डूंगर सिंह चुंडावत, समिति अध्यक्ष दिलीप सिंह शक्तावत, प्रदीप सिंह शेखावत, हिम्मत सिंह राणावत, समिति के सचिव शोभालाल जाट गौरव पाठक, गौरव पाठक, महेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान श्री श्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज द्वारा समिति के सभी सदस्यों का उपरना पहनाकर स्वागत करते हुए सबको श्री महाकालेश्वर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर शिव भक्तों ने महाप्रसादी का लाभ लिया।

Don`t copy text!