वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।हिन्दू सनातन मंच सवाईमाधोपुर महामंत्री कैशव राजौरा ने सवाईमाधोपुर जिलाध्यक्ष भैरूलाल मीना राष्ट्रीय संगठनमंत्री अजय शर्मा, सहसंगठन मंत्री बुध्दि पण्डित राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय जोशी की सहमति से हिंदू संनातन मंच सवाईमाधोपुर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए तहसील अध्यक्ष रामचरण गुर्जर के बतायें अनुसार बौली तहसील महामंत्री के पद पर नियुक्त किया है। हिन्दू सनातन मंच के सभी सदस्यों ने पुरूषोतम सोनी की नियुक्ति पर मिठाई बांटकर शुभकामनाएं प्रेषित की और आगामी समय में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बधाई दी।