वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चितौड़गढ़। जन चेतना मंच चितौड़गढ़ द्वारा ब्यावर जिले के विजयनगर में छात्राओं के साथ हुए यौन शौषण एवं जबरन मतांतरण हेतु दबाव बनाये जाने के विरोध में चितौडगढ़ शहर की मातृशक्ति के नेतृत्व एवं जागृत पुरूष एवं युवाओं की उपस्थिति में दोषियों पर शीघ्र कठोरतम कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को 28 फरवरी शुकवार को प्रातः 11.00 बजे जन आक्रोश ज्ञापन दिया जायेगा।
मंच जिला अध्यक्ष श्रीकान्त शर्मा के अनुसार मंच की मातृशक्ति सदस्या वन्दना वजीरानी, एडवोकेट विमला सेठिया, कल्याणी दीक्षित एवं डॉ. विनय शर्मा को जिम्मेदारी सौपी गई है। इस जन आक्रोश ज्ञापन में शहर के सर्वसमाज की मातृशक्ति के साथ सर्वसमाज के जागृत पुरुष व युवा वर्ग को भी आमन्त्रित किया गया है। जन चेतना मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष हेमन्त शर्मा ने सर्व समाज को जन आकोश ज्ञापन में भाग लेने हेतु धरणा स्थल कलेक्ट्री चौराहा, चितौड़गढ पर पधारने की अपील की है।