वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
चित्तौड़गढ़। जिले की डूंगला उपखण्ड क्षेत्र के देलवास ग्राम पंचायत का सेठवाना गाँव ग्राम पंचायत के दर्ज़े की मांग को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारियां शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बनाओ संघर्ष समिति के संरक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया की पिछले करीब 25 सालो से ग्राम पंचायत बनाने की मांग कर रहे है लेकिन हर बार कोई न कोई कमी बता कर ग्राम पंचायत बनाने से वचिन्त कर दिये गये, लेकिन अबकी बार राजस्थान सरकार ने आदेश जारी करते हुए नोटिफिकेशन मे बताया की ग्राम पंचायत के पुनः परिसिमन करते हुए नई ग्राम पंचायते बनवाई जानी है इसी कारण हमारे गाँव सेठवाना को भी राज्य सरकार ग्राम पंचायत का दर्ज़ा दिलवाने का काम करे, अगर सेठवाना गाँव को ग्राम पंचायत का दर्ज़ा नही मिलता है तो आने वाले समय में राजस्थान सरकार एवं केंद्र सरकार को बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा जिसकी सारी जवाबदारी निम्न सरकारों की रहेगी, साथ ही कोई भी राजनैतिक पार्टिया हमारे गाँव मे वोट मांगने नहीं आ सकेगी, साथ ही कोई भी उद्धघाटन भी नही करने दिया जायेगा एवं आने वाले चुनावो का पूर्ण रूप से बहिस्कार किया जायेगा।
जल्द होगी घोषणा
जल्द ही ग्राम पंचायत बनाओ संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा, यह समिति राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के मंत्रियो से मुलाक़ात करते हुए आगामी आंदोलन की रुपरेखा तैयार करेगी एवं सरकारों को रेल रोकने, सड़क जाम करने, स्कूल पर ताले बंदी करने, उपखण्ड कार्यालय को घेरने सहित अन्य आगामी सूचना भेजने का कार्य करेगी एवं आगे की रणनीति तैयार करेगी।
समिति के संरक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने यह भी बताया की अगर राज्य सरकार चाहे तो सेठवाना गाँव के सबसे नज़दीक गुरजनिया, झालमपुरा, छाज़वी, पराना आदि गाँवों को सम्मिलित करते हुए नई ग्राम पंचायत की घोषणा कर सकती है।