Invalid slider ID or alias.

पराना गाँव का शंकर तेली मनाता है शिवरात्री को बैल का जन्मोत्सव, पूरे गाँव मे बाटता है मिठाई।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के करसाना ग्राम पंचायत के छोटे से गाँव पराना का शंकर तेली अपने घर पर महाशिवरात्रि के दिन जन्मे गाय के बछड़े का जन्मदिन बड़े ही धूम धाम से मनाता है, शंकर तेली द्वारा बताया गया की मेरी पालतू गाय के आज से करीब दस वर्ष पूर्व महाशिवरात्रि के दिन इस बछड़े का जन्म हुआ था तब से मेरे घर के माली हालत अच्छे से हुए है।

गायों को आवारा छोड़ने वालो के मुह पर तमचा है

जैसा की आज के समय में पालतू गाय को आवारा छोड़ने का कार्य हो रहा है उसी तरह दूध देती हैं गाय तब तक तो पशु पालक गायों को अपने घर पर रखता है लेकिन जब गाय दूध देना बंद कर देती हैं तब पशु पालक गायों को घर से निकाल देते हैं या फिर गायों को बेच देते है, लेकिन शंकर तेली की कहानी कुछ अलग ही है, गाय के बछड़े का जन्मदिन मनाकर केक काट के पूरे गाँव मे मिठाई बाटता है ओर गायों को आवारा छोड़ने के लिए मना करता है।

Don`t copy text!