Invalid slider ID or alias.

डूंगला-पुलिस थाना डूंगला द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के वांछित मुल्जिम को किया गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़ डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।


चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा प्रदत्त आदेशानुसार जिला चित्तौड़गढ़ में अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले व्यक्तियों एवं वांछित अपराधियों धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 24.02.2025 को सरितासिंह आर.पी.एस. अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) चित्तौड़गढ़ के निर्देंशन एवं देशराज कुलदीप पुलिस उप अधीक्षक वृत बड़ीसादड़ी के निकटतम पर्यवेक्षण में अमृतलाल थानाधिकारी डूंगला मय जाब्ता द्वारा प्रकरण संख्या 548/2024 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली निम्बाहेडा में लम्बे समय से वांछित मुल्जिम पिन्टु बंजारा पिता सदाराम बंजारा निवासी रायसिंहपुरा नीमच मध्यप्रदेश जो थाना निम्बाहेडा कोतवाली के प्रकरण में जिला कारागार चितौडगढ में निरूद्व होने से उक्त मुलिजम को जिला कारागार चितौडगढ से प्रोडक्सन वारण्ट से गिरफतार किया गया तथा प्रकरण हाजा के संबध में अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!