Invalid slider ID or alias.

सहनवा में नागौर सांसद बेनीवाल का हुआ भव्य स्वागत बेनीवाल ने कांग्रेस बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@ डेस्क।


जिला मुख्यालय के निकटवर्तीय सहनवा गांव में शुक्रवार को नागौर सांसद, किसान नेता और आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल की गाड़ियों का कारवां जब सहनवा पहुंचा तो डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ सरपंच भेरूलाल सुथार के नेतृत्व में सागर चौधरी, जाट सेना जिला अध्यक्ष रामप्रसाद जाट सहित कहीं नेताओं और समाज जनों ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया। बेनीवाल का सहनवा पहुंचने पर जगह जगह गाड़ियां रोक कर स्वागत किया गया तथा कार्यकर्ताओं और समाजजनो ने बेनीवाल को 51 किलो की माला पहनाकर और सांवरिया जी की प्रतिमा भेंट कर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।

बेनीवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए तीनों कृषि कानून को काला कानून बताते हुए वापस लेने के लिए कहा उन्होंने दिल्ली की सरकार को नकारा और किसान विरोधी भी बताया और कांग्रेस पर भी वार करते हुए कहा कि यह किसानों की आड़ में बीच में राजनीति करना चाह रही हैं, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जल्द ही जोधपुर से हूंकार भरेगी जिसमें 5 से 7 लाख लोग जोधपुर से एक नई शुरुआत करेंगे और राज्य सरकार की बढ़ती हुई महंगाई और पेट्रोल डीजल से आमजन पर पड़ती मार और जोधपुर से हुँकार के बाद मेवाड़ में भी आएंगे और तमाम राजस्थान के बाद दिल्ली को घेरा जाएगा। राजस्थान में उनको मिल रहे समर्थन के बारे में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान परिवर्तन चाहता है मेवाड़ मारवाड़ हो या चाहे शेखावटी हो तमाम राजस्थान का नौजवान व किसान चाहता है कि राजस्थान में भी रोजगार की गारंटी का कानून बने, ऐसा राजस्थान बने जहा हमारी बेटियां रात कि 12 बजे भी सड़कों पर सुरक्षित निकले, किसानों को कर्ज के कारण आत्महत्या नहीं करनी पड़े, अपराध में जो राजस्थान का ग्राफ बढ़ रहा है वह घटे और वसुंधरा गहलोत का जो खेल है उसे प्रदेश का नौजवान खत्म करना चाहता है और जो लूट दोनों पार्टी ने मचाई हुई है राजस्थान में उस लूट की जांच हो और लूटने वाले सारे नेता सलाखों के पीछे जाए, हनुमान बेनीवाल हमेशा नौजवानों और किसानों के लिए हैं, पहले मेने राजस्थान में मंत्री पद छोड़े और अब दिल्ली में मंत्री पद दो बार त्याग दिया इसलिए राजस्थान का हर नौजवान और किसान मुझे भाई के रूप में देखता है। उन्होंने कहा राजस्थान में चुनाव जो लड़ा अभी तक ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है और जोधपुर से अब नया आगाज करेंगे। फायर ब्रांड किसान नेता के रूप में जाने जाने पर जिले के किसानों को संदेश के सवाल पर उन्होंने कहा कि अफीम नीति में किसानों को राहत मिले, किसानों को अतिरिक्त पट्टे मिले साथ ही उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पैरों में रखा जाने और अपमान पर भी भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे बड़ी विडंबना ओर क्या होगी भाजपा घमंड व अभिमान में चूर है क्योंकि अभी तक लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था कांग्रेस को हराएंगे तो भाजपा जीत जाएगी और अपने आप मुख्यमंत्री बन जाते हैं जो प्रताप का सम्मान ना करें, जो लोक देवताओं का सम्मान ना करें ऐसी पार्टियों को आने वाले चुनाव में राजस्थान की जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा चित्तौड़ और पूरे प्रदेश के विकास के लिए आरएलबी हमेशा कटिबद्ध है और पर्यटन की दृष्टि से चित्तौड़ को कैसे आगे ले जाया जा सकता है इसके लिए भी हम प्रयास करेंगे। चित्तौड़गढ़ में उनकी सभा आयोजन के मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी जोधपुर में सभा है उसके बाद चित्तौड़ में सभा करेंगे उसके बाद तमाम मेवाड़ से लेकर राजस्थान में सभी इलाकों में राजस्थान सरकार के खिलाफ संपूर्ण कर्ज माफी और टोल मुक्त व दिल्ली के तीनों कृषि कानूनों को वापस ले, इसके मोर्चे पर लड़ाई लड़ेंगे।

जाट सेना जिलाध्यक्ष राम प्रसाद जाट ने बताया कि बेनीवाल सहनवा में करीब डेढ़ घण्टे रुके ओर भोजन के बाद सांवरियाजी दर्शन हेतु रवाना हुए वहा दर्शन करने के बाद वल्लभनगर दिवंगत विधायक के परिवारजनों से मिलने पहुचे। बेनीवाल के साथ आरएलपी प्रदेश प्रवक्ता रोहित गुर्जर ओर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सप्रदा चौधरी भी साथ मोजुद रहे जिनका भी स्वागत किया गया।

मजदूर यूनियन अध्यक्ष पृथ्वीराज जाट केसरपुरा, दुर्गेश जाट फलासिया, समुन्द्र जाट, अशोक जाट सहनवा, रतनलाल जाट सहनवा, ब्रिजेश डाँगी, महेंद्र गुर्जर, बबलु जाट फलासिया, नारायण जाट, सोनु जाट आदि सहित आरएलपी कार्यकर्ताओ, समाजजनों ओर सहनवा ग्रामवासियों ने स्वागत किया।
Don`t copy text!