Invalid slider ID or alias.

सिरोही-भैसासिंह के चंद्रावती नगरी स्थित अमरनाथ महादेव मंदिर में धूमधाम से मनाई महाशिवरात्रि।

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।


आबूरोड। राजस्थान गुजरात सीमा के भेसा सिंह गांव में पालनपुर-आबूरोड हाईवे से तीन किमी दूर जंगलों के बीच भैसासिंह के चंद्रावती नगरी स्थित अमरनाथ महादेव मंदिर। यह मंदिर 2068 साल पहले खुदाई के दौरान निकला था। मंदिर चंद्रावती शासनकाल से जुड़ा है। आबूरोड के साथ गुजरात सहित आस पास के लोग शिवरात्रि के पावन पर्व पर भारी संख्या में लोग दर्शन करने आए,सावन में दिनों में भी दर्शन करने आते हैं। शिवरात्रि के मेला के दौरान गादीपति महंत भगवान गिरी ने बताया कि भजन कलाकार श्रवण धवल. मनोज चौहान कुन्दन भारती सहित कलाकारों द्वारा महादेव के भजन गाए गए श्रोताओं ने नाच कर भजनों का आनंद लिया, ओम आचार्य ने मंच को संचालित किया ,मंदिर बावड़ी पर है, जो 2068 साल पहले खुदाई के दौरान निकला था, तब संरक्षण के अभाव में मंदिर का विकास नहीं हो सका। 40 से 50 साल महंत मंगलदास को सपने में मंदिर मिट्टी में दबा दिखा। मंगलदास ने लोगों की मदद से मिट्टी के टीले की खुदवाई कराई तो नीचे दबा मंदिर निकला। महंत मंगलदास के बाद महंत कालिदास और ओमकार दास ने मंदिर विकसित किया।

Don`t copy text!