वीरधरान्यूज़।भूपालसाग़र @ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर।स्वतंत्र भारत के पहले महाराज प्रमुख की पदवी से सुशोभित मेवाड़ के महाराणा भोपाल सिंह जी मेवाड़ की 136 वी जन्म जंयती पर कस्बे के महाराणा भोपाल सिंह बस स्टेण्ड पर स्थित प्रतिक्षालय में मेवाड़ क्षत्रिय महा सभा तहसील भूपालसागर अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चुंडावत के नेतृत्व में क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों सहित स्थानीय कस्बे के जनप्रतिनिधियो और प्रबुद्ध नागरिकों ने महाराणा भोपाल सिंह जी प्रतिमा पर माल्यार्पण और दिप प्रज्वलित कर महाराणा को याद किया।
इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के तहसील अध्यक्ष चुंडावत ने अपने संबोधन में कहा कि महाराणा भोपाल सिंहजी की इस क्षेत्र को जो सौगात तालाब बना कर दी उससे पूरा क्षेत्र कृषि के साथ पेयजल की आपूर्ति भी कर रहा है, ऐसे दिव्य दृष्टा महाराणा साब को सभी को वंदन करना चाहिए। भूपालसागर ग्राम पंचायत प्रशासक प्यारचंद भील ने महाराणा भोपाल सिंह को याद करते हुए कहा कि आज हमारा क्षेत्र इस प्रतिस्पर्धा के समय भी एक विशेष पहचान रखता है। उसका मुख्य कारण मेवाड़ में महाराणा भोपाल सिंह जी द्वारा निर्मित कस्बे के विशाल तालाब है।
कार्यक्रम में राम सिंह चुंडावत, किशन सिंह चुंडावत, नारायण सिंह, कल्याण सिंह, कमलेंद्र सिंह , ओम सिंह, निर्भय सिंह आदि उपस्थित रहे, पहले दीपदान किया, फिर रोली तिलक कर ऊपरने, मालाओं से प्रतिमा पर सभी ने अपने भाव अभिव्यक्त किए।