भूपालसागर-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय़ अनोपपुरा में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई।
वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा
भोपाल सागर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अनोपपुरा में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित कक्षा 9 से 11 तक के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विदाई समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें छात्रों ने नृत्य, गीत, कविताएं और भाषण के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। जूनियर छात्रों ने सीनियर्स को यादगार तोहफे भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों को आगे की शिक्षा और जीवन में सफलता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने स्कूल के यादगार पलों को साझा किया और शिक्षकों व जूनियर छात्रों के प्रति आभार प्रकट किया।