Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-इंफोसिस फाउंडेशन और अस्पायर फाॅर हर के सहयोग से अस्पिरेट एजुकेशन ने 60 बालिकाओं को जीडीए प्रशिक्षण दिया।

 

वीरधरान्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर। इंफोसिस फाउंडेशन और अस्पायर फाॅर हर के सहयोग से अस्पिरेट एजुकेशन संस्थान ने 60 बालिकाओं को जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्रदान किया इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर और रोजगार योग्य बनाना है। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर 60 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गये साथ ही छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष छितिज कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक बालिकाएं कौशल आधारित शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने इंफोसिस फाउंडेशन और अस्पायर फाॅर हर के सहयोग से यह पहल बालिकाओं को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्राओं को रोगी देखभाल, प्राथमिक चिकित्सा, अस्पताल प्रबंधन, आपातकालीन सहायता और अन्य आवश्यक विषयो का सैद्धांतिक एंव व्यवहारिक ज्ञान दिया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षित छात्राओं और उनके परिजनों ने संस्थान इंफोसिस फाउंडेशन और अस्पायर फाॅर हर का आभार व्यक्त किया और इस पहल को उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।

Don`t copy text!