Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर-शहर में उत्पाद मचाने की शिकायत पर 50 बंदरों को पकड़ कर छोड़ा पाली घाट के पास।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली, बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। शहर के लोगों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद सवाई माधोपुर ने बंदर पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है।
नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में बंदरों के आतंक की लगातार आमजन से शिकायत मिल रही थी। इस पर नगर परिषद ने कार्यवाही अभियान चलाते हुए बजरिया में पोस्ट ऑफिस के सामने, पीडब्ल्यूडी ऑफिस बाउंड्री एवं अन्य विभिन्न स्थानों पर पिंजरे लगाकर लगभग 50 बंदर पकड़े। इन बंदरों को पाली घाट के आसपास आबादी से दूरदराज इलाकों में छोड़ा जाएगा।
आयुक्त ने बताया कि नगर परिषद के सभी चिन्हित इलाकों से बंदर पकड़ने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि आमजन को बंदरों के आतंक से निजात मिल सके।

Don`t copy text!