वीरधरा न्यूज़।उदयपुर@डेस्क।
उदयपुर।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंबामाता पुलिस ओर डीएसटी की संयुक्त टीम ने शहर में हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए 19 से 21 वर्ष के 4 चोरों को गिरफ्त में लिया है, चोरों ने लगभग सवा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें करना कबूल किया हैं।
चारों चोर दिन में कबाड़ खरीदने के लिए गली गली घूमते थे, घूमते समय गलियों, रास्तों, सूने पड़े मकानों की फोटो क्लिक कर प्लान बना कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
मुकेश सोनी अंबामाता थानाधिकारी, श्याम रत्नू डीएसटी प्रभारी,विक्रम सिंह एएसआई, कांस्टेबल जितेन्द्र की टीम ने यह खुलासा किया है।
विभिन्न थानों में चारों चोरों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी ओर नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज हैं।